मौसम बदलाव से बढ़ी ठंड, दो तक बारिश की संभावना

अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 20-22 सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.

By SHUBHASH BAIDYA | October 30, 2025 6:40 PM

प्रतिनिधि, बांकाः बेमौसम बारिश की स्थिति 30 अक्टूबर को भी बनी रही. गुरुवार को सुबह से ही आसमान पर मेघ छाये रहे और जिले के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. लगातार दो दिनों तक बारिश की वजह से तामपान में काफी गिरावट दर्ज की गयी है. इस वजह से ठंड में भी अचानक वृद्धि हो गयी है. बुजुर्ग और बच्चों को इन दिनों गर्म कपड़े की जरूरत महसूस होने लगी है. कृषि विज्ञान केंद्र ने भारत मौसम विज्ञान का मौसम बुलेटिन जारी किया है, जिसमें 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान बताया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28-32 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 20-22 सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान पांच से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना है.

निचले इलाके में जम रहा पानी

बारिश की वजह से धान फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. खासकर निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम को देखते हुए किसानों को आवश्यक सुझाव भी दिया है. बताया गया कि वर्षा की संभावना को देखते हुए निचले खेतों से पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करें. पकी हुई धान फसल की कटाई कर सुरक्षित ढंग से करें. साथ ही बालियां निकलने तथा दुग्धावस्था वाली पिछात धान में गंधी बग कीट की निगरानी करें. इसके नियंत्रण के लिए फालीडाल का प्रयोग तय मानक के अनुसार करें. इसके अलावा अन्य दलहन, सब्जी इत्यादि फसलों की भी देखभाल की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है