चांदन के प्रसिद्ध कलुआ छठ घाट पर साफ-सफाई शुरू
Cleaning begins at Kalua Chhath Ghat in Chandan
चांदन. लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा नजदीक आते ही तैयारी रफ्तार पकड़ चुकी है. श्रद्धालुओं द्वारा साफ़ सफाई किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों से लेकर विभिन्न घाटों का कार्य तेजी से किया जा रहा है. नदी घाटों के अलावा विभिन्न घाटों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. वहीं कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व सफाई पर काफी ध्यान दिया गया है. सड़क से नदी घाट तक के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर ढंग से तैयारी की जा रही है. वहीं चांदन में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि व्रतियों को बेहतर तरीके से पूजा अर्चना करने का अवसर मिल सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
