महिला अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार मामले में सिटी डीएसपी ने की जांच

नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह व कार्यालय कर्मी राजीव पाठक के द्वारा कार्यालय में पदस्थापित महिला पदाधिकारी के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार मामले की शुक्रवार को सिटी डीएसपी आदित्य कुमार ने नपं कार्यालय पहुंच कर मामले की जांच की.

By SHUBHASH BAIDYA | August 29, 2025 8:11 PM

अमरपुर. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह व कार्यालय कर्मी राजीव पाठक के द्वारा कार्यालय में पदस्थापित महिला पदाधिकारी के साथ अभद्रता व दुर्व्यवहार मामले की शुक्रवार को सिटी डीएसपी आदित्य कुमार ने नपं कार्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. इस दौरान सिटी डीएसपी ने शिकायतकर्ता अभिलाषा अपुर्वा से घटना के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यालय कर्मियों से पूछताछ किया. हालांकि, जांच के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी मौजूद नहीं थे. मालूम हो कि नगर पंचायत कार्यालय में पदस्थापित सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अभिलाषा अपुर्वा ने विगत 26 अगस्त को एससीएसटी थाने में लिखित आवेदन देकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी तथा कार्यालय कर्मी राजीव पाठक पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें आये दिन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. महिला पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी व कार्यालय कर्मी पर आये दिन जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें प्रताड़ित करने की बात कही थी. कहा था कि 23 अगस्त को अमरपुर के राजस्व कचहरी में आयोजित राजस्व अभियान में वह मौजूद थी. उनके साथ अंचल अमीन मधुलता भी मौजूद थी. तभी कार्यपालक पदाधिकारी ने अंचल अमीन से कहा कि अभिलाषा से दूर रहो यह छोटी जाति की है और इन्हें अपनी वाहन पर भी मत बैठाओ. इसका विरोध किया तो कार्यपालक पदाधिकारी उन्हें जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जलील करने लगा तथा आये दिन वेतन काटने की धमकी देने लगा. महिला पदाधिकारी ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के रवैयों से वह मानसिक तनाव से गुजर रही है. महिला पदाधिकारी के द्वारा दिये गये आवेदन पर एससीएसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच के दौरान सीटी डीएसपी के साथ एससीएसटी थानाध्यक्ष देवानंद पासवान समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है