अनियंत्रित बाइक के धक्के से आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल
तुलसीवरण मोड़ पर शनिवार को अनियंत्रित बाइक के धक्के से आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जख्मी बालक का रेफरल अस्पताल में हुआ उपचार, फिर देवघर रेफर
कटोरिया. कटाेरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर प्रेमनगर व कांवरिया धर्मशाला के बीच स्थित तुलसीवरण मोड़ पर शनिवार को अनियंत्रित बाइक के धक्के से आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में सुईया थाना क्षेत्र के डुमरडीहा गांव निवासी कामदेव दास का पुत्र आर्यन कुमार जख्मी हुआ है. जख्मी बालक को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरडीहा गांव निवासी कामदेव दास की पत्नी चमेली देवी अपने मायके तुलसीवरण भाई को राखी बांधने आ रही थी. तुलसीवरण मोड़ पर ऑटो से उतरते ही पुत्र आर्यन कुमार को अनियंत्रित बाइक से धक्का लग गया, जिससे उक्त बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बालक के सिर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोट लगी है. दुर्घटना की सूचना पर अन्य परिजन व रिश्तेदार रेफरल अस्पताल पहुंचे. जख्मी बालक को एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल देवघर भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
