खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में बालक डूबा, देवघर रेफर

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी कटसकरा पंचायत के गेहली गांव में शुक्रवार को खेलने के दौरान धान खेत में बने गड्ढे के गहरे पानी में पांच वर्षीय बालक डूब गया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | September 19, 2025 6:55 PM

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी कटसकरा पंचायत के गेहली गांव में शुक्रवार को खेलने के दौरान धान खेत में बने गड्ढे के गहरे पानी में पांच वर्षीय बालक डूब गया. परिजनों व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से मनोज खैरा के पुत्र अनिल खैरा (5वर्ष) को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला. उसका ग्रामीण चिकित्सकों से उपचार के बाद रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सक डा विनोद कुमार व सीएचओ देवर्षि कुमावत ने प्राथमिक उपचार किया. जहां से देवघर रेफर कर दिया. एक बहन व तीन भाईयों में अनिल खैरा सबसे छोटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है