बाइक के धक्के से बालक व चालक जख्मी

थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर-फरीदपुर पथ में बैदाचक गांव में रविवार को बाइक के धक्के से एक बालक एवं बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By SHUBHASH BAIDYA | September 14, 2025 6:15 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर-फरीदपुर पथ में बैदाचक गांव में रविवार को बाइक के धक्के से एक बालक एवं बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक बैदाचक गांव निवासी सुमित मंडल एवं इसी गांव के प्रेम मंडल का पुत्र शिवम मंडल (10) का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया. जख्मी बाइक चालक ने बताया कि वह घर से अमरपुर बाजार सामान खरीदारी के लिए जा रहा था. इसी क्रम में शिवम अचानक सड़क के बीचोंबीच आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना की सूचना मिलने पर रेफरल अस्पताल से एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां डॉ अमित कुमार शर्मा ने दोनों का इलाज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है