चांदन पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

आगामी 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में होने जा रहे बेलहर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की प्रशांसनिक तैयारी जोर शोर से चल रही है

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 9, 2025 9:29 PM

चांदन. आगामी 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में होने जा रहे बेलहर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने की प्रशांसनिक तैयारी जोर शोर से चल रही है. भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को पुअनि रवि कुमार व सअनि चन्द्रधारी कुमार के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ सिलजोरी पंचायत में विभिन्न गावों में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च कर रहे पुलिस पदाधिकारियों व जवानों ने मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संम्पन्न कराने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बूथों अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है