धौनी स्टेशन पर गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव से जश्न का माहौल
रेलवे प्रशासन की आधिकारिक मंजूरी के बाद रविवार को गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18603/18604) का पहली बार धौनी रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ.
टिकट लेकर यात्रा करने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
बांका/रजौन. रेलवे प्रशासन की आधिकारिक मंजूरी के बाद रविवार को गोड्डा-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18603/18604) का पहली बार धौनी रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ. इस अवसर पर धौनी रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल था. ट्रेन के रुकते ही लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. ट्रेन के रुकते ही सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने ड्राइवर, गार्ड और स्टेशन मास्टर को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. स्टेशन परिसर में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, रेल प्रशासन जिंदाबाद, बांका सांसद जिंदाबाद के नारे लगाये गये. धौनी रेलवे संघर्ष समिति और ग्रामीणों ने केंद्र सरकार, रेल मंत्री तथा बांका के सांसद गिरधारी यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनकी मेहनत रंग लायी है. काफी संघर्ष के बाद रेलवे प्रशासन ने आखिरकार उनकी मांग को मानते हुए एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दी है. जल्द ही बाकी ट्रेनें भी यहां रुकेगी. रेलवे प्रशासन ने धौनी रेलवे स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों गोड्डा-रांची एक्सप्रेस, गोड्डा-नयी दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस और गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दी है. इधर धौनी रेलवे स्टेशन संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि रेलयात्री टिकट लेकर यात्रा करें, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. वहीं मौके पर संघर्ष समिति के प्रमोद सिंह वेल्डन, बिंदेश्वरी प्रसाद यादव, विमलेंदु पाठक, बसुकीनाथ सिंह, राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, सत्यनारायण शर्मा, प्रकाश पंकज, अशोक यादव, मुकेश यादव, सुनील यादव, पप्पू यादव, अमर कुमार अमन, प्रमोद कुमार सुमन, मुकेश गुप्ता, अमरेंद्र प्रसाद सिंह, नवोदय मंगल सिंह, दीपक सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
