शंभुगंज में बस मालिक का हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
बस मालिक का हार्ट अटैक से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव के बस मालिक सुनील झा का शनिवार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गयी. मृतक 56 वर्ष के थे. सुनील झा की मौत को लेकर पुलिस को सूचना मिली कि उसकी मौत किसी अन्य कारणों से हुई हैं. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. लेकिन परिवार के सदस्यों द्वारा उसकी मौत हार्ट अटैक से होने की बात कहने पर पुलिस वैरंग वापस लौट गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी नंदिनी देवी, पुत्र राजकुमार राज सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. मृतक के परिजनों ने बताया कि सुनील झा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. जहां शनिवार की देर शाम उसकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गयी और जब तक उन्हें चिकित्सक के यहां ले जाते तब तक उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सामान्य जीवन जीते थे और समाज में एक विचारवान लोग में उसका पहचान था. सुनील झा के निधन से पूरा घर परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी मर्माहत हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया गया कि परिवार के लोगों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
