धान नहीं काटने पर दबंगों ने महिला मजदूर के साथ की मारपीट

शंभुगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में धान नहीं काटने पर महिला मजदूर के साथ दबंगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट की

By SHUBHASH BAIDYA | November 17, 2025 7:47 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में धान नहीं काटने पर महिला मजदूर के साथ दबंगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित महिला के पति बुधन यादव ने शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए गांव के ही तीन लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में बबलू यादव धान काटने के लिए रामा देवी को कहने गयी थी. जब रामा देवी ने धान काटने से इनकार कर दिया तो बबलू यादव उसकी पत्नी सुमन देवी सहित तीन लोगों ने घर में घुसकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब रामा देवी ने इसका विरोध किया तो फिर दबंगों ने लाठी डंटा के साथ मारपीट करना शुरू कर दी. घटना में महिला मामूली रूप से जख्मी हो गयी. घटना के वक्त महिला के पति बोढ़न यादव घर से बाहर थे. जिसके बाद फिर बोढ़न यादव ने सोमवार को शंभुगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए बबलू यादव सहित तीन लोगों के विरुद्ध शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी बबलू यादव आदि ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताते हुए फंसाने की साजिश बताया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है