बिहार के इस जिले में 162 घरों पर चलेगा बुलडोजर, पटना हाई कोर्ट के आदेश पर होगी कार्रवाई

Bihar News: पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद बांका जिले के धोरैया बाजार में 162 अतिक्रमणकारियों को हटाने की तैयारी तेज हो गई है. अंचल प्रशासन ने नोटिस जारी कर कब्जा हटाने को कहा था, लेकिन पुलिस बल की कमी के चलते कार्रवाई फिलहाल टल गई है.

By Abhinandan Pandey | April 17, 2025 11:49 AM

Bihar News: बिहार के बांका जिले के धोरैया बाजार में पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद 162 अतिक्रमणकारियों को हटाने का निर्देश जारी किया गया है. लेकिन, पुलिस बल की कमी के कारण बुधवार को निर्धारित कार्रवाई नहीं हो सकी. अंचलाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन को खाली नहीं किया है.

प्रशासन ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने के लिए तीन बार अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी. नोटिस में स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि लोग स्वेच्छा से झोपड़ी, दुकान और अन्य निर्माण हटा लें, अन्यथा जबरन हटाया जाएगा. इसके बावजूद धोरैया बाजार की सरकारी जमीन पर लोगों का कब्जा बरकरार है.

पुलिस बल की मौजूदगी में होगी कार्रवाई

अधिकारी ने कहा कि जिला स्तर से पर्याप्त पुलिस बल नहीं मिलने के कारण बुधवार को प्रस्तावित अतिक्रमण हटाओ अभियान टालना पड़ा. जल्द ही पुलिस बल मिलने पर यह कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जबरन अतिक्रमण हटाना पड़ा तो उसका खर्च संबंधित लोगों से वसूला जाएगा और सरकारी आदेश की अवहेलना करने वालों पर IPC की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज होगा.

सड़कें पूरी तरह हो जाती हैं जाम

इधर कुछ स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि पास के कुरमा हाट में धोरैया से अधिक अतिक्रमण है, जहां साप्ताहिक बाजार के कारण सड़कें पूरी तरह जाम हो जाती हैं. आरोप है कि वहां तो पक्के निर्माण तक किए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. धोरैया बाजार में कार्रवाई की तैयारी के बीच यह सवाल प्रशासन की निष्पक्षता पर भी उंगलियां उठा रहा है.

Also Read: नालंदा में मां-बेटी की हत्या की पूरी कहानी: 28 अप्रैल को थी पूनम की शादी, एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने खुद को भी उड़ाया