जमीन विवाद में सहोदर भाइयों के बीच मारपीट, शिकायत दर्ज

शंभुगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में जमीन विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों ने अपने ही दिव्यांग बड़े भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की.

By SHUBHASH BAIDYA | December 5, 2025 8:13 PM

शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के राजघाट गांव में जमीन विवाद को लेकर दो छोटे भाइयों ने अपने ही दिव्यांग बड़े भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. जानकारी के अनुसार, राजघाट गांव के सोमर मंडल को तीन पुत्र हैं. जिनमें से बड़ा पुत्र लक्ष्मण मंडल दिव्यांग है, जबकि दो छोटा पुत्र घट्ठो मंडल और पप्पू मंडल है. जहां शादी होने के बाद तीनों अलग-अलग रहने लगे. इसी बीच शुक्रवार को जमीन विवाद का मामला इस कदर बढ़ गया कि विवाद होते-होते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में लक्ष्मण मंडल को उसके ही दो छोटे भाई घुट्ठो मंडल और पप्पू मंडल ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जब लक्ष्मण मंडल के पुत्र बचाने के लिए दौड़ा तो उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसे भी जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी पिता-पुत्र थाना पहुंचे और घुट्ठो मंडल और पप्पू मंडल के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. वहीं दोनों आरोपितों ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है