कटोरिया के तीन परीक्षा केंद्रों पर हुई बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
कटोरिया प्रखंड के तीन केंद्रों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 71वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न हुई.
कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के तीन केंद्रों पर शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 71वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न हुई. निर्धारित समय और गाइडलाइन के अनुसार 11 बजे के बाद पहुंचे अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. देर से पहुंचे लगभग एक दर्जन परीक्षार्थी निराश होकर वापस लौट गये. कटोरिया स्थित प्लस-टू हाई स्कूल कटोरिया केंद्र पर कुल 492 में से 322 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. शेष 171 अनुपस्थित रहे. वहीं इंटर स्तरीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय कटोरिया में 384 अभ्यर्थियों में से 269 शामिल हुए, शेष 115 अनुपस्थित रहे. जबकि करझौसा हाई स्कूल केंद्र पर 612 में से 415 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, शेष 197 अनुपस्थित रहे. कटोरिया प्रखंड के तीनों परीक्षा केंद्रों से कुल 1488 छात्रों में 1006 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 482 अनुपस्थित रहे. प्रोजेक्ट कन्या हाई स्कूल की केंद्राधीक्षक राखी सिंह ने बताया कि बीपीएससी द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही परीक्षा का आयोजन हुआ. इस दौरान उड़नदस्ता दल में बांका एडीएम ने औचक निरीक्षण कर परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
