तीन दिनों से लापता विक्षिप्त युवती का शव कुंए में मिला
थाना क्षेत्र की केंदुआर पंचायत अंतर्गत झाझा गांव के समीप बहियार स्थित कुंए से पुलिस ने एक विक्षिप्त युवती का शव बरामद किया है
फुल्लीडुमर.
थाना क्षेत्र की केंदुआर पंचायत अंतर्गत झाझा गांव के समीप बहियार स्थित कुंए से पुलिस ने एक विक्षिप्त युवती का शव बरामद किया है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पप्पु यादव की पुत्री रजनी कुमारी (25) मानसिक रूप से बीमार थी, जो विगत तीन दिनों से घर से लापता थी. परिजनों द्वारा उनकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. हालांकि परिजनों द्वारा खोजबीन जारी थी. इसी बीच गुरुवार को धान काटने को लेकर बहियार जाने के क्रम में किसी ग्रामीण की नजर कुंए में पानी में उपलाता हुआ शव पर पड़ी. कुंए में शव मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी. शव की पहचान रजनी कुमारी के रूप में हुई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. परिजन भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी थाना में दी. सूचना मिलते ही दारोगा मनीष कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गये. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुंए से बाहर निकाला. परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसका आवेदन मृतका के पिता ने पुलिस को दिया. मौके पर पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पिता पैरालिसिस बीमारी के शिकार हैं. गरीबी के कारण पुत्री का सही तरीके से इलाज नहीं करा पाया. झाड़ फूंक के चक्कर में युवती मानसिक रूप से बीमार रहने लगी. युवती की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
