फाइलेरिया जांच के लिए तीन सौ लोगों का ब्लड सैंपल किया संग्रह

प्रखंड के सुपाहा गांव में सोमवार की रात्रि आठ बजे फाइलेरिया जांच के लिए ब्लड सैंपल संग्रह शिविर का आयोजन हुआ

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 4, 2025 6:13 PM

कटोरिया. प्रखंड के सुपाहा गांव में सोमवार की रात्रि आठ बजे फाइलेरिया जांच के लिए ब्लड सैंपल संग्रह शिविर का आयोजन हुआ. रेफरल अस्पताल से पहुंची मेडिकल टीम ने लगभग तीन सौ लोगों का ब्लड सैंपल संग्रहित किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार व हेल्थ मैनेजर अमरेश कुमार के संयुक्त निर्देशन में आयोजित शिविर में 20 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों का रक्त संग्रह किया गया. जांच रिपोर्ट के आधार पर लोगों में माइक्रो फाइलेरिया का पता चल सकेगा. साथ ही प्रखंड स्तर पर विशेष उपचार व लोगों में फैल रही फाइलेरिया बीमारी की रोकथाम में विभाग को विशेष लाभ मिलेगा. विदित हो कि फाइलेरिया की जांच के लिए रक्त का नमूना आमतौर पर रात में लिया जाता है, चूंकि इसी समय माइक्रो फाइलेरिया रक्त में सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं. मेडिकल टीम में लैब टेक्निशियन रामकृष्ण कुमार, बीसीएम मुकेश शर्मा, स्वास्थ्यकर्मी राजवीर व आशा कार्यकर्ता आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है