विधायक की मौजूदगी में बीजेपी बूथ कमेटी की हुई बैठक
विधायक की मौजूदगी में बीजेपी बूथ कमेटी की हुई बैठक
बौंसी. भारतीय जनता पार्टी की बूथ कमेटी की बैठक शनिवार को भंडारीचक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक मंडल अध्यक्ष अवधेश मिश्रा के अध्यक्षता में की गयी. मौके पर कटोरिया विधायक डॉक्टर निक्की हेंब्रम ने बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने, मतदाता संपर्क अभियान, केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने तथा आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश उर्फ विक्की मिश्रा ने भी बीजेपी पदाधिकारियों और बूथ समिति के प्रत्येक सदस्य को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया. साथ ही घर-घर जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताने और नये मतदाताओं को जोड़ने की बात कही. बैठक में भाजपा के संजीत गुप्ता, दिलीप भगत, गौतम साह सहित अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
