महाराणा हाट से बाइक की चोरी
बाराहाट थाना क्षेत्र के महाराणा हाट से गुरुवार को एक बाइक चोरी हो गयी. घटना बाजार के बीचों-बीच होने से स्थानीय लोगों में रोष और दहशत है
बाराहाट. बाराहाट थाना क्षेत्र के महाराणा हाट से गुरुवार को एक बाइक चोरी हो गयी. घटना बाजार के बीचों-बीच होने से स्थानीय लोगों में रोष और दहशत है. पीड़ित लीलावरण निवासी बदरूजिया अंसारी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि वे अपनी बाइक लेकर महाराणा हाट पहुंचे थे. उन्होंने बाइक को बंटी टायर दुकान के पास खड़ा किया और बाजार में खरीदारी करने चले गये. वापस लौटने पर बाइक मौके से गायब मिली. स्थानीय दुकानदारों से पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने घटना के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया. पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना में दर्ज करायी है. बाजार क्षेत्र में इस तरह की वारदात से लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गयी है और पुलिस से इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग उठने लगी है. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
