कार की टक्कर से बाइक सवार आइआरबी जवान घायल

कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजबाड़ा गांव के समीप शनिवार की शाम अनियंत्रित कार व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 11, 2025 7:15 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर राजबाड़ा गांव के समीप शनिवार की शाम अनियंत्रित कार व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार भारतीय रिजर्व बटालियन (आइआरबी) जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी जवान मो शहबाज आलम (42वर्ष) पिता मो ग्यास उद्दीन, ग्राम चुटिया-बिलारी थाना शंभुगंज का दाहिने पैर पर गहरा जख्म हुआ है. स्थानीय युवकों के सहयोग से जख्मी जवान को लहूलुहान हालत में एंबुलैंस से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. फिर बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर कोर्ट में प्रतिनियुक्त आइआरबी जवान मो शहबाज आलम शनिवार को बाइक से देवघर से अपने घर लौट रहा था. कटोरिया थाना क्षेत्र के राजबाड़ा गांव के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है