सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र जख्मी, रेफर

बौंसी-चांदन डैम मुख्य मार्ग पर शासन मोड़ से आगे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By SHUBHASH BAIDYA | August 30, 2025 6:35 PM

बौंसी. बौंसी-चांदन डैम मुख्य मार्ग पर शासन मोड़ से आगे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि ऑटो ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राजा दुबे, निजाम सहित अन्य के द्वारा जख्मी पिता-पुत्र को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार, बौंसी थाना क्षेत्र के पबड़ा रामपुर निवासी राम प्रसाद दास अपने पुत्र नयन कुमार के साथ कटोरिया से चांदन डैम के रास्ते अपने घर जा रहे थे. मुख्य मार्ग पर शासन मोड़ से आगे जाने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक में ठोकर मार दी. घटना के बाद दोनों पिता-पुत्र गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. रेफरल अस्पताल में डॉक्टर उत्तम कुमार के द्वारा इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद बंधुआ कुरावा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है