अनियंत्रित ट्रक के धक्का से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी
आनंदपुर थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर नोनिया गांव के समीप गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक के धक्का से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये
कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर नोनिया गांव के समीप हुई दुर्घटना
कटोरिया.
आनंदपुर थाना अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर नोनिया गांव के समीप गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक के धक्का से बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी दंपती को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलैंस द्वारा रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी पति व पत्नी को बेहतर इलाज को लेकर सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. घायलों में कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा बाजार निवासी अमरकांत चौधरी व उनकी पत्नी ममता देवी शामिल हैं. दंपती गिरिडीह स्थित अपनी बेटी के ससुराल से वापस बाइक से अपने घर लौट रहे थे. आनंदपुर थाना अंतर्गत नोनिया गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के धक्का से दंपती सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उधर बाइक में धक्का लगने के बाद ट्रक लेकर चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
