दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत, महिला सहित तीन जख्मी
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौत,
बांका. सदर थाना क्षेत्र के हीरमोती के समीप मुरली गांव मोड़ के पास मंगलवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में बाइक सवार महिला समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हाे गयी. जिसमें दाेनाें बाइक पर सवार महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से चारों जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद पिटंबा गांव निवासी बाइक सवार राहुल कुमार राय (18) पिता राजू राय को मृत घोषित कर दिया. वहीं चिकित्सक ने पिटंबा निवासी जख्मी नीतीश कुमार को बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जबकि मंगरा गांव निवासी हीरालाल यादव व उनकी मां जीरा देवी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. बताया जा रहा है कि हीरालाल यादव अपनी मां जीरा देवी को बाइक पर बैठाकर घर जा रहा था. इसी दौरान राहुल व नीतीश ओढ़नी डैम में स्नान कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान मुरली गांव मोड़ के समीप दोनों के बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें राहुल कुमार की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे. युवक की शव देख परिजनों के चीख व पुकार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना सदर थाना में दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
