सड़क किनारे पेड़ से टकरायी बाइक, एक युवक की मौत, दो गंभीर
बांका-बेलहर मुख्य मार्ग केड़िया हाट के समीप गुरुवार की शाम बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी
बांका-बेलहर मुख्य मार्ग केड़िया हाट के समीप की घटना
बांका/फुल्लीडुमर.
बांका-बेलहर मुख्य मार्ग केड़िया हाट के समीप गुरुवार की शाम बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है खेसर बरदिया गांव निवासी सच्चिदानंद मंडल का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार अपने दो दोस्त प्रेम कुमार व एक अन्य युवक के साथ बाइक से बांका किसी काम के लिए आया था. जहां से शाम में घर लौटने के दौरान केड़िया हाट के समीप बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकरायी. जिसमें तीनों युवक गंंभीर रूप से जख्मी हो गये. गश्ती के दौरान क्षेत्र में घूम रहे फुल्लीडुमर थाना के एसआई शरद श्रीकांत कुमार को मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और 112 पुलिस वाहन से आनन-फानन में तीनों जख्मी को उपचार के लिए बांका सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक धर्मवीर भारती ने जांच के बाद सौरभ कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी प्रेम कुमार के अलावे एक और युवक का प्राथमिक उपचार चल रहा है. एसआई ने घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही युवक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. जहां पुत्र के शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लेगे. एसआई ने बताया कि बाइक पेड़ में टकराने से घटना हुई है. फिलहाल जख्मी युवक का उपचार चल रहा है. जबकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
