Bihar News: पत्नी को मायके भेजकर पति ने की दूसरी शादी, इसके बाद…

Bihar News: बांका जिले से एक अजीब मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मायके भेजकर चुपचाप दूसरी शादी कर ली है. यह घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के राजबाड़ा गांव की है. पत्नी ने ग्रामीणों की मदद से पति को पुलिस के हवाले कर दिया.  

By Rani Thakur | June 13, 2025 11:20 AM

Bihar News: बांका जिले से एक अजीब मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मायके भेजकर चुपचाप दूसरी शादी कर ली है. यह घटना कटोरिया थाना क्षेत्र के राजबाड़ा गांव की है. पत्नी ने ग्रामीणों की मदद से पति को पुलिस के हवाले कर दिया.  

पकड़ा गया आरोपी पति

पीड़िता का नाम रेखा कुमारी है. पीड़िता ने अपने पति, देवर और देवरानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार रेखा की शादी 16 महीने पहले हुई थी. शादी के बाद से ही उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच पति ने पहले तो दूसरी शादी कर ली. इसके बाद इसकी जानकारी उसने खुद ही पत्नी के मायके जाकर दी. इसके बाद पत्नी ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

16 महीने पहले हुई थी शादी

राजबाड़ा गांव की रहने वाली रेखा कुमारी की शादी सुईया थाना क्षेत्र के अलकुसिया गांव निवासी छोटू यादव से हुई थी. शादी को लगभग 16 महीने हो चुके थे. रेखा ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसे पति छोटू यादव, देवर राजू यादव और देवरानी रूबी देवी परेशान करते थे. उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. आए दिन झगड़े होते थे और पति उसे हर बार मायके छोड़ जाता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पति को पुलिस के किया हवाले

इसी बीच छोटू यादव ने आनंदपुर थाना क्षेत्र के कुसुमजारी गांव की चांदनी कुमारी से दूसरी शादी कर ली. गुरुवार को छोटू खुद राजबाड़ा स्थित अपनी पहली पत्नी रेखा के मायके पहुंचा. उसने रेखा को अपनी दूसरी शादी की जानकारी दी. उसने पहली पत्नी से यह भी कहा कि वह भी किसी और से शादी कर ले. पति की इस बेवफाई के बाद उसने पहले तो उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया. फिर उसने मोहल्ले के लोगों को इस बारे में बताया. ग्रामीणों की मदद से रेखा कुमारी ने छोटू यादव को कटोरिया थाना लाकर पुलिस के हवाले कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: इस जिले में बनेगा लालू यादव का मंदिर, 50 फीट ऊंची होगी प्रतिमा