Bihar Elections 2025 : सैन्य बलों के आवास पर मुलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराने का निर्देश

Bihar Elections 2025 : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैफ व अन्य सैन्य बलों के आवासन को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार ने धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार व धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान के साथ विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया

By SHUBHASH BAIDYA | November 4, 2025 7:46 PM

Bihar Elections 2025 : धोरैया.

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैफ व अन्य सैन्य बलों के आवासन को लेकर बीडीओ अरविंद कुमार ने धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार व धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान के साथ विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान भतुआचक, अस्सी मकैता, चलना, अहीरो, काठबगांव, त्रिभुवन अकादमी पैर का निरीक्षण किया गया. मौके पर बीडीओ ने सभी प्रधानाध्यापक को विद्यालय को व्यवस्थित करने व साफ-सफाई का निर्देश दिया. वहीं पीएचईडी के कनीय अभियंता को शौचालय निर्माण व चापाकल के साथ स्नानागार के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि चुनाव के दौरान आने वाले पुलिसकर्मियों के आवासन को लेकर विद्यालय में मुलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया, जहां कमियां पायी गयी उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है