बाबा गणिनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुआ भूमिपूजन

बाबा गणिनाथ मंदिर निर्माण को लेकर हुआ भूमिपूजन

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 11, 2025 8:36 PM

भव्य कलश शोभा-यात्रा निकालकर किया गया नगर भ्रमण कटोरिया. वैश्य शिरोमणि कुलदेवता बाबा गणिनाथ मंदिर निर्माण को लेकर सोमवार को हलुवाई समाज कटोरिया द्वारा समारोहपूर्वक भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कटोरिया के बेलौनी रोड स्थित मंदिर निर्माण स्थल पर ही आगामी 30 अगस्त को बाबा गणिनाथ की वार्षिक पूजन समारोह के आयोजन के साथ-साथ शिलान्यास कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. सोमवार को निर्धारित भूमिपूजन कार्यक्रम को लेकर बैंड-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया गया. शोभा यात्रा में शामिल विभिन्न रंगों के घोड़े आकर्षण का केंद्र भी बने रहे. कलश-शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. आचार्य विवेकानंद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजक सोनू गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी के हाथों विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. फिर भूमिपूजन का भी कार्य हुआ. इससे पहले दरभाषण नदी तट पर पूजन कलश में जल भरा गया. फिर ठाकुरबाड़ी परिसर से बैंड-बाजे के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा थाना रोड, कंचनगली, बांका रोड व देवघर रोड होकर सुईया रोड से सत्संग मंदिर गली होते हुए बेलौनी रोड पहुंची. शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु जयकारा लगाते चल रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार जय बाबा गणिनाथ मंदिर निर्माण को लेकर स्व शंकर साह की धर्मपत्नी प्रेमलता देवी के पुत्र सोनू गुप्ता व अन्य पुत्रियों के सौजन्य से तीन कट्ठा जमीन बेलौनी रोड में स्वेच्छा से दान दी गयी है. इसके अलावा स्व.शंकर गुप्ता की धर्मपत्नी सुशीला देवी के पांच पुत्रों के सौजन्य से एक कट्ठा जमीन दान दी गयी है. समाजसेवी पंकज गुप्ता ने बताया कि पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता द्वारा भी मंदिर निर्माण कार्य में एक कट्ठा जमीन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया है. भूमिपूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में हलुवाई समाज के महिला-पुरूष व युवक-युवतियों ने अहम भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है