हमें मानवीय जीवन का पाठ पढ़ाता है भागवत कथा

नगर परिषद बांका स्थित वार्ड आठ अंतर्गत बाबूटोला बैकुंठनाथ मंदिर परिसर के समीप सात दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीमद्भगवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है

By SHUBHASH BAIDYA | December 7, 2025 6:20 PM

बांका.

नगर परिषद बांका स्थित वार्ड आठ अंतर्गत बाबूटोला बैकुंठनाथ मंदिर परिसर के समीप सात दिवसीय श्रीश्री 108 श्रीमद्भगवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है. चौथे दिन रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी और सभी ने भागवत कथा का श्रवण किया. कथावाचक रवि किशोर महाराज ने लोगों को आपसी भाइचारा और प्रेम को मजबूत करने और विस्तार देने को कहा. कहा कि भागवत कथा हमें मानवीय जीवन का पाठ पढ़ाता है. हमें हमारे नैतिक ज्ञान का बोध कराता है. उन्होंने श्रद्धालुओं से झूठ-कपट और दूसरे के प्रति द्वेष का भाव त्याग करने को कहा. कथा के दौरान कई अनूठे प्रसंग भी सुनाए. नारायण के नरिसंह रूप का वर्णन किया. साथ ही राजा परिक्षित की भी कहानी सुनायी. यज्ञ के दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन हुआ. श्रद्धालु भक्ति-भाव में डूबकर खूब झूमे. अधिवक्ता विनोद पंडित की अगुवाई में इसका आयोजन हो रहा है. उन्होंने बताया कि यह ज्ञान यज्ञ चार दिसंबर से जारी है, जिसमें सभी बाबूटोलावासियों का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है. यह कथा प्रतिदिन दो पालियों में होती है. कथा के उपरांत महाप्रसाद का भी वितरण किया जाता है. मौके पर अधिवक्ता कैलाश दूबे, महेश्वरी यादव, छविकांत ठाकुर, राकेश चैधरी, मोनू कुमार, अनिल यादव सहित अन्य मुख्य रुप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है