Belher vidhansabha 2025: सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

Belher vidhansabha 2025: सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | November 3, 2025 9:55 PM

Belher vidhansabha 2025: फुल्लीडुमर. बेलहर विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण में आगामी 11 नवंबर को होने बाले विस चुनाव को लेकर सोमवार को सामान्य प्रेक्षक अमित भंडारी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अमित प्रताप सिंह, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थानाध्यक्ष गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे. प्रेक्षक ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेडाटीकर, मध्य विद्यालय केडिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेंगपाजा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावावरन व कस्तूरबा विद्यालय सहित अन्य मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. मौके पर उन्होंने मतदान केंद्रों की साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, पेजयल, बिजली व्यवस्था आदि को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा मतदान कर्मियों के लिए कुर्सी, बेंच व टेबल उपलब्ध कराने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है