रोज शराब पीकर आता था पति, विरोध पर पत्नी को पीटकर घर से निकाला
थाना क्षेत्र के गोयड़ा गांव में युवक ने अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया
शंभुगंज. थाना क्षेत्र के गोयड़ा गांव में युवक ने अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया. जानकारी के अनुसार गोयड़ा गांव के विकास तांती की शादी वर्ष 2005 में शाहकुंड थाना क्षेत्र के लत्तीपुर गांव के रामरूप तांती की पुत्री सीता कुमारी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र और दो पुत्री को जन्म दिया. लेकिन विकास तांती कुछ दिनों से प्रतिदिन शराब पीकर घर आता था, जिसका पत्नी विरोध करने लगी. इसपर मारपीट करने लगता था. रविवार की सुबह में सीता देवी ने प्रताड़ित किये जाने का विरोध किया तो विकास तांती ने पीटकर घर से बाहर कर दिया. साथ ही वापस लौटकर आने पर जान से ही मार देने की धमकी दी. घटना के बाद पीड़िता सीता देवी ने थाना पहुंचकर पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगायी. वहीं आरोपी विकास तांती ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
