बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिया निर्देश

बीडीओ ने बीएलओ के साथ की बैठक, दिया निर्देश

By SHUBHASH BAIDYA | October 25, 2025 8:23 PM

अमरपुर. प्रखंड सभाकक्ष में शनिवार को बीडीओ प्रतीक राज ने क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक की. मौके पर बीडीओ ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने-अपने बूथों पर सारी तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया. ताकि चुनाव के दिन मतदान कर्मियों व वोटरों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. उन्होंने कहा कि बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो वेब-कास्टिंग कैमरा के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक से समन्वय स्थापित कर सॉकेट लगवाएंगे. बीएलओ के बीच नई मतदाता सूची का वितरण कर दिया गया है. मतदाता पर्ची भी उपलब्ध करा दी गयी है. इस पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी यदि कोई मतदाता अनुपस्थित, मृत या शिफ्टेड हैं तो उसकी सूची 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं. बीडीओ ने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत जागरूकता अभियान चलाएं. बैठक में सभी बीएलओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है