सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी के साथ बीडीओ ने की बैठक

बीडीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ शनिवार काे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक की

By SHUBHASH BAIDYA | September 20, 2025 9:55 PM

बांका/बाराहाट. बीडीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ शनिवार काे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक की. बैठक में चुनाव के समय किये जाने वाले कार्य पर फोकस किया गया. बीडीओ ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मिलने वाली समुचित सुविधाओं को, तत्काल जिन केंद्रों पर त्रुटियां हैं उसे दूर करने का निर्देश दिया. उन केंद्र पर तत्काल सुविधा बहाल करने की बात कही गयी. इसके अलावे पुलिस पदाधिकारी को भी प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर समय के अनुरूप समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, सेक्टर पदाधिकारी राजेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है