बांका: इंटर की परीक्षा में सख्ती से गुस्साये छात्रों ने की स्टेटिक मजिस्ट्रेट की पिटाई, एक आरोपित गिरफ्तार

बाराहाट प्रखंड अंतर्गत हरिहर चौधरी इंटर कॉलेज में चल रहे बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा में नकल रोकने और सख्ती करनेवाले स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमरपुर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी पंकज जायसवाल बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 7:46 PM

बांका. बाराहाट प्रखंड अंतर्गत हरिहर चौधरी इंटर कॉलेज में चल रहे बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षा में नकल रोकने और सख्ती करनेवाले स्टेटिक मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमरपुर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी पंकज जायसवाल बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. घायल अवस्था में पहले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें वहां से भागलपुर रेफर कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

देर शाम हुआ हमला, झुंड में थे छात्र

घटना के संबंध में स्थानीय मीडिया से बात करते हुए स्टेटिक मजिस्ट्रेट पंकज जायसवाल ने बताया कि सोमवार को दूसरी पाली में राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी पुलिसकर्मी और अधिकांश शिक्षक भी जा चुके थे. इसी बीच, देर शाम कॉलेज के एक कर्मी द्वारा उन्हें सूचना मिली कि कॉलेज गेट के बाहर दर्जन भर से अधिक लड़के लाठी-डंडे के साथ खड़े हैं. इस सूचना के बाद वो मौके पर पहुंचे और छात्रों को वहां से जाने के लिए जैसे ही कहा कि अचानक सभी ने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने बताया कि किसी तरह वो खुद को उस झुंड से बाहर निकाले. खुद ही उस अवस्था में स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी. इसके बाद वहां एम्बुलेंस आया. घायल अवस्था में पहले उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट लाया गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें वहां से भागलपुर रेफर कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक उपचार के बाद देर रात ही बाराहाट थाने में एक आवेदन देकर मामला दर्ज करा दिया है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुद्धता एवं सुचिता को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

बाकी आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा

इस संबंध में बाराहाट थाना पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर मामला दर्ज किय़ा गया है. साथ ही आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने लाठी-डंडे लिये युवकों में से एक की पहचान कटोरिया प्रखंड के जयपुर सहायक थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय जयपुर के रिजाउल अंसारी के रूप में की है. मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. बाकी आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version