Bihar News: बांका में ऑटो पलटने से कांवरिये की मौत, पांच जख्मी श्रद्धालु अस्पताल में भर्ती

Bihar News: बांका में कांवरियों से भरा एक ऑटो पलट गया. हादसे में बेगूसराय के एक कांवरिये की मौत हो गयी. जबकि पांच श्रद्धालु जख्मी हुए हैं. जख्मी श्रद्धालुओं का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 30, 2025 1:30 PM

Bihar News: बांका जिले में एक सड़क हादसे में कांवरिये की मौत हुई है. जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर देवासी गांव स्थित तीखे मोड़ पर सोमवार को यह हादसा हुआ है. जिसमें बेगूसराय निवासी श्रद्धालु की जान गयी है.

बेगूसराय के कांवरिये की मौत

बांका के इस ऑटो दुर्घटना में एक कांविरये की मौत हुई जबकि पांच अन्य कांवरिये गंभीर रूप से घायल हो गए. मृत कांवरिया की पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना के सरवाना गांव निवासी स्व रामजी साह के 45 वर्षीय पुत्र राजू कुमार साह के रूप में हुई है.

ALSO READ: पटना के मेडिकल छात्र सेराज ने सोनू बनकर नर्स का किया यौन शोषण! आरोप- राज खुलने पर शादी के लिए धर्म बदलने का देने लगा दबाव

जख्मी कांवरियों की पहचान…

घायल कांवरियों में मृतक राजू कुमार साह की बहन सह मोहन साह की पत्नी बेबी देवी (35वर्ष), पुत्र दिलखुश कुमार (6वर्ष) के अलावा गांव के ही राम साह की पत्नी गीता देवी (55वर्ष), रानी सकमुरा निवासी मंटू साह की पत्नी रेखा देवी (40वर्ष) एवं खगड़िया जिले के तुलसरी विशनपुर निवासी गणेश साह की पत्नी तेतरी देवी शामिल हैं.

सामने आया कुत्ता, असंतुलित होकर पलटी ऑटो

मिली जानकारी के अनुसार सभी कांवरियों का ग्रुप सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर ऑटो द्वारा देवघर जा रहा था. कटोरिया-देवघर मार्ग पर देवासी मोड़ के पास सामने अचानक आए एक कुत्ता को बचाने में ऑटो का संतुलन बिगड़ गया, जिससे असंतुलित होकर पक्की सड़क पर ही ऑटो पलट गया.

रेफरल अस्पताल में भर्ती कराए गए जख्मी कांवरिये

दुर्घटना की सूचना पर पहुंची कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने सभी घायल कांवरियों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के क्रम में एक कांवरिया राजू कुमार साह को मृत घोषित कर दिया गया. अन्य घायल कांवरियों का प्राथमिक उपचार किया गया. मृत कांवरिया के परिजनों में घटना को लेकर कोहराम मचा रहा.