बांका में उड़नदस्ता टीम ने बाइक सवार से 2.5 लाख रुपए किए बरामद, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दबोचा

बांका जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार के पॉकेट से 2.5 लाख रुपए बरामद किया है. बाइक चालक का नाम धनेश्वर शाह पिता कैलाश साह ग्राम बाराटांड़ (थाना सुईया) बताया गया है. उड़नदस्ता टीम का नेतृत्व टीम लीडर सह सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय कर रहे थे. जिसमें पुलिस बल भी शामिल थे.

By Prabhat Khabar | October 13, 2020 4:39 PM

बांका जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार के पॉकेट से 2.5 लाख रुपए बरामद किया है. बाइक चालक का नाम धनेश्वर शाह पिता कैलाश साह ग्राम बाराटांड़ (थाना सुईया) बताया गया है. उड़नदस्ता टीम का नेतृत्व टीम लीडर सह सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय कर रहे थे. जिसमें पुलिस बल भी शामिल थे.

सघन वाहन चेकिंग में पॉकेट से 2 लाख 50 हजार रूपये बरामद

सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय ने बताया कि कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर महेशमारा जंगल के समीप पुलिस बलों के साथ सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में तारापुर की ओर जा रहे बाइक चालक धनेश्वर साह की जब तलाशी ली गई, तो उसके पॉकेट से 2 लाख 50 हजार रूपये बरामद हुए.

अब तक 09 लाख 55 हजार रूपये जब्त किये जा चुके है.

बरामद रुपए के बारे में पर्याप्त साक्ष्य या कागजात नहीं दिखाए जाने के कारण रुपए को बांका ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है. गत सोमवार को भी उड़नदस्ता टीम लीडर देवेंद्र कुमार राय ने सतलेटवा चौक के निकट एक कार की तलाशी में 75 हजार रूपये बरामद किया था. उक्त रकम को लेकर बेलहर थाना क्षेत्र के साहबगंज बाजार निवासी सुबोध कुमार का पुत्र अमन कुमार कार से देवघर जा रहा था. जिले में गठित एसएसटी के द्वारा अब तक 09 लाख 55 हजार रूपये जब्त किये जा चुके है.

Posted By: Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version