शिकायत निवारण में बांका जिला अव्वल, डीएम की सतत मॉनिटरिंग का परिणाम
लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत समय पर परिवाद निष्पादन में बांका जिला लोक शिकायत पदाधिकारी कार्यालय ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है
बांका.
लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत समय पर परिवाद निष्पादन में बांका जिला लोक शिकायत पदाधिकारी कार्यालय ने पूरे बिहार में प्रथम स्थान हासिल किया है. जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि डीएम नवदीप शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन व मॉनिटरिंग का यह परिणाम है. साथ ही लोक प्राधिकारों की सजगता का इसे प्रतिफल बताया गया है. अक्टूबर 2025 में जारी राज्य स्तरीय रैंकिंग के अनुसार जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय बांका को पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो इस जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन का जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय का अक्टूबर माह का रैकिंग सभी पैरामीटर में अव्वल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार नियत समय सीमा पर 99.14 प्रतिशत परिवाद का निष्पादन किया गया है, जिसमें 9.91 अंक दिया गया है. समीक्षी माह के दौरान नियत समय पर शत प्रतिशत परिवाद का निष्पादन हुआ है, जिसमें 30 अंक दिये गये हैं. लोक प्राधिकार की उपस्थिति भी शतप्रतिशत रही और इस उपलब्धि के लिए भी 10 अंक मिले हैं. प्रथम अपील का 98.01 प्रतिशत परिवाद निष्पादन समय पर किया गया है. इसके लिए भी 9.80 अंक दिये गये हैं. कुल मिलाकर 59.71 अंक के साथ बांका सूबे में अन्य जिलों की तुलना प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद 59.43 अंक के साथ शिवहर और बक्सर 59.28 अंक के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
