चुनाव आयोग के प्रशिक्षण में बांका जिलाध्यक्षों ने लिया हिस्सा
चुनाव आयोग के प्रशिक्षण में बांका जिलाध्यक्षों ने लिया हिस्सा
बांका. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गत 16-17 अप्रैल को दिल्ली में सभी राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों को चुनाव के बावत दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. जिसमें बांका से राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ठाकुर व कांग्रेस जिलाध्यक्ष कंचना कुमारी सिंह सहित अन्य पार्टी जिलाध्यक्ष शामिल हुये थे. राजद जिलाध्यक्ष ने बताया है कि उक्त प्रशिक्षण में चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव संंबंधित कई बिंदुओं पर गहन जानकारी दी गयी. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष ने 17 सी फार्म में किया गया मतदान का रिपोर्ट सभी पोलिंग एजेंट को दिये जाने की मांग की. साथ ही बीएलओ को स्वतंत्र रूप से अपने अपने बूथों पर बीसीए व बीएलओ से समन्वय कर मतदान सूची में नाम जोड़ने आदि पर चर्चा की गयी. जिस पर चुनाव आयोग की ओर से कई सुझावों पर साकारात्मक पहल की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
