Banka Assembly : रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट

Banka Assembly: बाराहाट. बांका विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को भेड़ा मोड़ मैदान पहुंच रहे हैं

By SHUBHASH BAIDYA | November 4, 2025 6:45 PM

Banka Assembly: बाराहाट.

बांका विधानसभा में एनडीए के प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को भेड़ा मोड़ मैदान पहुंच रहे हैं. इसके लिए मंगलवार को पूरे दिन मैदान में अधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही. एक तरफ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए पहुंचे हुए थे तो कई अधिकारी हेलीपैड के निर्माण की भी जांच पड़ताल कर रहे थे. सभा को लेकर एसडीपीओ बौंसी व बांका के कई पुलिस पदाधिकारी ने मैदान के इर्द-गिर्द सुरक्षा तंत्र का जायजा लिया. कार्यक्रम को लेकर खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मैदान में टेंट आदि लगाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा था. रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर जहां एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है. वहीं क्षेत्र में भी जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. कुल मिलाकर बुधवार को होने वाली सभा कई मायने में ऐतिहासिक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है