2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना से अवगत होंगे लोग

बौंसी मेला के अवसर पर मेला मैदान में विकसित भारत @2047 विषय पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

By SHUBHASH BAIDYA | January 9, 2026 7:24 PM

मेला परिसर में विकसित भारत@2047 विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन

बौंसी. बौंसी मेला के अवसर पर मेला मैदान में विकसित भारत @2047 विषय पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारतीय सूचना सेवा के क्षेत्रीय प्रचार पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना, योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराना है. चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और रोजगार से जुड़ी जानकारियों को सरल और आकर्षक रूप में प्रदर्शित किया जायेगा.

मालूम हो की सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा भारत सरकार की आम जनता के लिए चलायी जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए इस प्रकार के विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को विकसित भारत@2047 के लक्ष्य से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा. प्रदर्शनी में सूचना, शिक्षा एवं संचार के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के तरीकों की जानकारी दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा और सही जवाब देने वालों को मौके पर ही पुरस्कृत भी किया जायेगा. साथ ही साथ खेलकूद की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है