होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
फोटो 29 बांका 05-नुक्कड़ नाट्क का मंचन करते कलाकार. अमरपुर. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार के नेतृत्व में विगत तीन दिनों से बिहटा पटना के हाईटेक एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये नपं के वार्डवासियों को ससमय होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. कलाकारों ने बताया गया कि समय पर होल्डिंग टैक्स जमा करना ना केवल उनकी जिम्मेदारी है बल्कि इससे उन्हें बेहतर नागरिक सुविधाएं पाने का अधिकार भी मिलता है. नुक्कड़ नाटक के जरिये रोजमर्रा के जीवन से जुड़े उदाहरण प्रस्तुत कर यह संदेश दिया गया कि टैक्स भुगतान से ही नगर पंचायत को सड़क, नाला, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने में मदद मिलती है. इस मौके पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रीता साहा ने कहा कि होल्डिंग टैक्स नगर विकास की रीढ़ है. नागरिकों द्वारा समय पर टैक्स जमा करने से ही शहर को सशक्त, स्वच्छ और विकसित बनाया जा सकता है. नगर पंचायत पारदर्शिता के साथ जनहित में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वेच्छा से होल्डिंग टैक्स जमा करें और नगर की विकास में सहभागी बनें. नुक्कड़ नाटक के जरिये कलाकारों ने होल्डिंग टैक्स हमारी जिम्मेदारी, हमारा अधिकार आओ बनाए सशक्त अमरपुर, बेहतर बिहार जैसे नारे देकर नगर वासियों को टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर कलाकार सुशील कुमार, प्रवीण कुमार मुन्ना, बिट्टू कुमार गौरव, प्रियांशु कुमारी, श्यामाकांत कुमार समेत दर्जनों नगरवासी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
