आशा ने बीसीएम के विरुद्ध चिकित्सा प्रभारी को दिया आवेदन

मासिक दावा सत्यापन में पैसे नहीं देने पर प्रोत्साहन राशि घटा देने का आरोप

By SHUBHASH BAIDYA | August 21, 2025 8:23 PM

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड अंतर्गत हड़हार पंचायत के स्वास्थ्य उपकेंद्र बनियाकुरा के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 17 पपरेवा क्षेत्र में कार्यरत आशा कंजूकरण देवी ने बीसीएम के विरुद्ध रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार को आवेदन दिया है. इसमें मासिक दावा सत्यापन के संदर्भ में बीसीएम मुकेश कुमार द्वारा प्रत्येक महीना एक हजार रुपये की मांग करने व पैसे नहीं देने पर दावा डिलीट करते हुए प्रोत्साहन राशि घटा देने का गंभीर आरोप लगाया गया है. उक्त आशा ने चिकित्सा प्रभारी से मामले की जांच व समुचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. चिकित्सा प्रभारी को दिए आवेदन में आशा ने बताया है कि वह अपना कार्य पूरी निष्ठापूर्वक कर रही है. मासिक दावा सत्यापन बीसीएम मुकेश कुमार व एएनएम माला कुमारी द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है. जबकि बीसीएम मुकेश कुमार हर माह उनका दावा डिलीट कर प्रोत्साहन राशि घटा देते हैं. इसका विरोध करने पर धमकी दी जाती है. इसके साथ ही बीसीएम द्वारा कहा जाता है कि एक हजार रुपये प्रतिमाह दो, तभी दावा का सत्यापन किया जाएगा. नहीं देने पर कहीं शिकायत करो, कोई फर्क मुझे नहीं पड़ने वाला है. आशा ने आवेदन में बताया है कि जुलाई माह में भी एनसीडी का 20 रोगी व एचबीआइसी के ग्यारह बच्चों का दावा डिलीट कर दिया गया.

कहते हैं चिकित्सा प्रभारी

रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने कहा कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है