आशा व ममता कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

आशा व ममता कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

By SHUBHASH BAIDYA | September 20, 2025 9:58 PM

अमरपुर. बिहार राज्य आशा व आशा फेसिलिटेटर संघ तथा बिहार राज्य ममता कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर अमरपुर आशा संघर्ष समिति के बैनर तले आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलिटेटर व ममता कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान धरनार्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर प्रखंड आशा संघर्ष समिति के अध्यक्ष वंदना कुमारी ने कहा कि आशा फेसिलिटेटर व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा राज्य सरकार से पारितोषिक की जगह मानदेय देने, आशा कार्यकर्ताओं की स्थायीकरण करने, सभी आशा व आशा फेसिलिटेटर को तृतीय वर्ग की कर्मचारी के रूप में नियमित करने, आशा कार्यकर्ताओं की एक सामान की कार्य स्थिति को करते हुए सभी को एएनएम के पद पर पदोन्नति करने से लेकर 18 सुत्री मांगो को पुर्ण करने की आवाज वर्षों से उठाई जा रही है. लेकिन आज तक संघ की मांगो पर कोई विचार नहीं किया गया है. समिति के कोषाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही है, तो बिहार सरकार आशा कार्यकर्ताओं व फेसिलिटेटरों को झुनझुना थमाते हुए पारितोषिक राशि एक हजार की जगह बढाकर तीन हजार कर दिया गया. उन्होंने बिहार सरकार से पारितोषिक की जगह मानदेय के रूप में प्रति आशा कार्यकर्ताओं को 18 से 26 हजार देने एवं नियमित करने तथा सरकारी कर्मियों की तरह सुविधा प्रदान करने की मांग किया. आगे कहा कि सभी ममता कार्यकर्ताओं को काम के बदले मिलने वाली राशि आज हंसी का पात्र बनी हुई है. ममता कार्यकर्ताओं को मानदेय के रूप में एक दिहाड़ी मजदूर से भी कम की मजदुरी मिल रही है. जिसमें परिवार का खर्च चलाना तो दुर एक ममता कार्यकर्ता अपनी भी जरूरते पुरी नहीं कर पा रही हैं. इस मौके पर ममता कार्यकर्ता सोनी कुमारी, नीलू देवी, रोहिणी कुमारी, पुजा कुमारी, आशा कार्यकर्ता व आशा फेसिलिटेटर वंदना कुमारी, पिंकी कुमारी, उषा देवी, चंदा देवी, सीता देवी, पुष्पा कुमारी, रबीना खातून, अंजू देवी, नसीमा खातून, बीबी शोखिया, रिंकू देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है