बाइक चोरी को लेकर पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव के अनंत कुमार भगत ने बाइक चोरी को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है.

By SHUBHASH BAIDYA | September 3, 2025 8:42 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव के अनंत कुमार भगत ने बाइक चोरी को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है. कहा है कि बुधवार की दोपहर अपने घर के समीप बाइक लगाकर घर के अंदर खाना खाने चला गया. कुछ देर बाद जब घर से बाहर निकले तो बाइक गायब हो चुकी थी. जिसके बाद बाइक की काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ भी पता नही चला. उधर पुलिस ने बताया है कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. गांव व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है