मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से आम लोगों से की गयी वोट करने की अपील
आगामी 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है.
बाराहाट. आगामी 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को बाराहाट में बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में इंटर स्तरीय विद्यालय मोहनपुर के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें स्थानीय पदाधिकारियों कर्मचारियों व अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रभात फेरी के दौरान जागरूकता नारों के साथ आम नागरिकों को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. पहले मतदान फिर जलपान जैसे प्रेरक नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा. मौके पर बीडीओ ने आम जनों से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर एक मत लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. इसलिए 11 नवंबर को किसी भी प्रकार के भय, लोभ और प्रलोभन से मुक्त होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचें और मतदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
