छाताकुरूम स्कूल में 150 छात्राओं की हुई एनीमिया जांच

कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत छाताकुरुम स्थित मिडिल व हाई स्कूल कैंपस में एनीमिया मुक्त भारत मिशन के तहत किशोरियों का एनीमिया जांच शिविर आयोजित किया गया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 12, 2025 10:15 PM

कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत छाताकुरुम स्थित मिडिल व हाई स्कूल कैंपस में एनीमिया मुक्त भारत मिशन के तहत किशोरियों का एनीमिया जांच शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में कुल 150 छात्राओं की जांच की गई. साथ ही सभी छात्राओं के बीच आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की गयीं. पिरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो राधा देसले ने छात्राओं को एनीमिया के कारण, लक्षण व बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन दिया. जांच में दस छात्राओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, जिन्हें आवश्यक दवा दी गई. परामर्श के क्रम में पोषक आहार के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम के दौरान डॉ. अर्फा हुसैन ने छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में रेफरल अस्पताल से सीएचओ सुधीर कुमार, सीएचओ रवि कुमार और एएनएम चंपा दीदी उपस्थित रहीं।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है