आनंद सागर को मिला गूगल से नौकरी का ऑफर, लोगों ने दी बधाई
अमरपुर के लाल ईंजीनियर आनंद सागर को गूगल से नौकरी का ऑफर मिला है. जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है.
अमरपुर. अमरपुर के लाल ईंजीनियर आनंद सागर को गूगल से नौकरी का ऑफर मिला है. जिन्होंने जिले का नाम रोशन किया है. उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों में खुशी की लहर है. जैसे ही मामले की जानकारी परिजनों व आसपास के लोगों को मिली तो क्षेत्र को लोग बधाई देने उनके घर पर पहुंचने लगे. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के बल्लीकित्ता पंचायत अंतर्गत बैदाडीह गांव निवासी कृष्णानंद कापरी व अनिता देवी के पुत्र आनंद सागर आइआइटीएन हैं. इन्होंने सीबीएसई बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद जेईई एडवांस की प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हासिल की. उसके बाद आईआईटी ग्वालियर से बीटेक एवं एमटेक की डिग्री हासिल की. गत शनिवार की शाम गूगल से उन्हें नौकरी का ऑफर भेजा गया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है. गूगल में नौकरी मिलना अमरपुर क्षेत्र के लोगों के लिए यह पहला अवसर है. आनंद के माता-पिता ने बताया कि वह शुरु से ही पढ़ाई में मेहनती रहा है. 24 घंटे में वह 12 घंटे से अधिक अपनी पढ़ाई में तल्लीन रहता था. बताते चले कि मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़े आनंद के पिता पूर्व पैक्स अध्यक्ष एवं माता पीडीएस दुकान चलाती हैं. उधर ईंजीनियर की इस सफलता पर भवन निर्माण मंत्री सह विधायक जयंत राज, जिला परिषद सदस्य सुजाता वैद्य, मुखिया अर्चना देवी, सेवानिवृत शिक्षक शिव शंकर दास, पैक्स अध्यक्ष अरविंद यादव, शिव प्रसाद मंडल, संजीव यादव, अमित कुमार बंटी आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
