वाहन के धक्के से बाजार से पैदल घर लौट रही वृद्ध महिला घायल
वाहन के धक्के से बाजार से पैदल घर लौट रही वृद्ध महिला घायल
कटोरिया. कटोरिया बाजार के बांका रोड में ब्लॉक गेट के निकट गुरुवार की देर शाम अनियंत्रित वाहन के धक्के से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उदयपुरा गांव निवासी बासुदेव यादव की 60वर्षीया जख्मी पत्नी पूरनी देवी को ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन व डाॅ नीतीश कुमार ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि कटोरिया बाजार से पूरनी देवी पैदल अपने घर उदयपुरा लौट रही थी. ब्लॉक गेट के समीप अज्ञात वाहन ने तेज गति से उसे धक्का मार दिया. जिससे पूरनी देवी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
