फूल तोड़ने जा रही वृद्ध महिला सड़क दुर्घटना में हुई घायल

कटोरिया थाना अंतर्गत मुड़ियारी मोड़ पर सोमवार की सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ने जा रही एक महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 21, 2025 9:48 PM

रेफरल अस्पताल में उपचार के बाद देवघर किया गया रेफर

कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत मुड़ियारी मोड़ पर सोमवार की सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ने जा रही एक महिला सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी विमली देवी (85वर्ष) पति स्व पारो लाल वर्णवाल ग्राम मुड़ियारी मोड़ को परिजनों ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी महिला के एक पैर व कमर की हड्डी बुरी तरह से टूट गयी है. जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है