ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध हुआ जख्मी

ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध हुआ जख्मी

By SHUBHASH BAIDYA | July 26, 2025 9:24 PM

बांका. शहर स्थित तारा मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार बाबुटोला निवासी ब्रह्मदेव यादव अपनी भैंस को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी बीच भागलपुर -देवघर ट्रेन वहां से गुजर रही थी. जिसकी चपेट में आने से ब्रह्मदेव यादव दूर फेंका गये और गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी वृद्ध को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है