अहिरो पोखर में डूबने से वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के अहिरो पोखर में स्नान करने के दौरान रविवार की सुबह अहिरो गांव निवासी एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | September 14, 2025 7:46 PM

धोरैया. थाना क्षेत्र के अहिरो पोखर में स्नान करने के दौरान रविवार की सुबह अहिरो गांव निवासी एक वृद्ध की डूबने से मौत हो गयी. मृतक अहिरो गांव निवासी लक्ष्मी नारायण मंडल (69 वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, जिउतिया पर्व को लेकर वह स्नान करने के लिए पोखर आये हुए थे. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चले गये. वृद्ध को डूबा देख कुछ बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीणों ने वृद्ध को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद पत्नी आशा देवी, पुत्र रंजीत मंडल, संजीव मंडल का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीण विकास कुमार भारती, मुन्ना मंडल आदि ने बताया कि मृतक की मां सतनी देवी की मौत के बाद करीब आठ-दिन दिन पूर्व ही श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ था. मृतक को दो पुत्र तथा एक पुत्री है. सूचना मिलने पर धोरैया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है