पैसेंजर ट्रेन से कटकर वृद्ध की हुई मौत, मचा कोहराम

चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बांका-देवघर रेलखंड पर शनिवार को जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 8, 2025 7:42 PM

मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

चांदन. चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बांका-देवघर रेलखंड पर शनिवार को जमालपुर-देवघर पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कोरिया पंचायत के हेंठचांदन गांव निवासी 65 वर्षीय मंगर दास के रूप में हुई है. बांका-देवघर रेल लाइन पर चांदन स्टेशन से महज 500 मीटर पहले रेलवे पुल के पास पोल संख्या 19/16 एवं 19/17 के बीच पैसेंजर ट्रेन से कट कर मंगर दास की मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर रेल पुलिस एवं चांदन पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की. इधर घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के चार पुत्रों औंकार दास, दुल्लु दास, धनेश्वर दास व दिनेश दास का रो-रोकर बुरा हाल रहा. पीड़ित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया. परिजनों के अनुसार मंगर दास को कम सुनायी देता था, जिस कारण हॉर्न नहीं सुन पाने के कारण वह पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गये, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है