माइकिंग कर अविलंब अतिक्रमण हटाने की अपील
माइकिंग कर अविलंब अतिक्रमण हटाने की अपील
अमरपुर. शहर के अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए इस बार प्रशासन सख्त दिख रहा है. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग कुमार ने माइकिंग कराकर अविलंब फुटपाथी दुकानदार व शहर वासियों को अतिक्रमण स्थल को खाली कर देने की हिदायत दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने माइकिंग के जरिये स्पष्ट निर्देश दिया कि अगर ससमय अतिक्रमण स्थल को अतिक्रमण कारियों के द्वारा खाली नहीं किया गया तो नगर प्रशासन जेसीबी वाहन से अतिक्रमण हटायेगा. वैसी स्थिति में अतिक्रमणकारियों से जुर्माना भी वसूला जायेगा. नगर प्रशासन की फरमान सुनकर अतिक्रमण कारियों में दहशत का माहौल है. अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अतिक्रमण खाली करने में जुट गये. मौके पर शहरवासियों ने बताया कि शहर से अतिक्रमण स्थल मुक्त होने पर एक तरफ जहां आवागमन की सुविधा सुगम होगी तो वही दुसरी तरफ शहर में रौनक भी बढ़ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
